नागपुर: ट्रेन नं. 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम राप्तिसागर एक्सप्रेस से अवैध ढंग से ले जाए जा रहे गुटखा पान मसाला की बड़ी खेप को जब्त किया गया। सोमवार रात नागपुर रेलवे स्टेशन पर 21.55 बजे ड्यूटी पर तैनात आरक्षक विकास शर्मा को खबरियों से इस गुटखे की तस्करी की जानकारी मिली। जिसके आधार पर उन्होंने तुरंत
इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक एच. एल. मीना को दी। सूचन मिलते ही उपनिरीक्षक एच. एल. मीना, खुद विकास शर्मा, अमित शिवहरे, आरक्षक हेमराज वासनिक की टीम ने ट्रेन के नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर आने के बाद जनरल कोच की जांच की। जिसमें सीट के उपर एक सूटकेस लावारिस व संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। आस-पास के यात्रियों से पुछताछ करने पर किसी भी यात्री ने उस पर अपना मालिकाना हक़ नहीं जताया। इसके बाद उस बैग को उतार कर जब जांच की गई तो उसमें गुटखे बहुत से पूड़े मिले। जिसकी कुल कीमत 24 हजार 940 रुपए आंकी गयी। इसके बाद सुटकेस को आर.पी.एफ थाना नागपुर में लाकर आगे की कार्यवाई के लिए मुख्य स्वास्थय निरीक्षक के हवाले कर दिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के मार्गदर्शन में की गयी।