Published On : Tue, Apr 14th, 2015

गड़चिरोली : 28 हजार रूपये की शराब जब्त

Advertisement

Rs. 28 thousand liquor seized
गड़चिरोली। पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के मकान में छापा मारकर 28 हजार रूपये की शराब जब्त की. इसमें एक महिला का भी समावेश है. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा एक फरार है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गडचिरोली के मार्गदर्शन में सपोनि, विनायक कोली और शराब बंदी के दल ने अवैध शराब विक्रेता दिपक कावले के मकान में छापा मारकर 14,660 रु. की विदेशी शराब, 1,139 रु. की देशी शराब तथा शराब बिक्री के 12,750 रु. नगद जब्त किए. पुलिस ने दिपक कावले और आशा कावले के मकान से कुल 28,549 रु. का माल जब्त किया. वहीं दोनों के खिलाफ शराब बंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर दिया. दिपक कावले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, महिला आरोपी आशा कावले फरार है.

वहीं देसाईगंज पुलिस ने यहां के हेटी वार्ड, वडसा निवासी नितिन शर्मा के मकान में छापा मारकर 5,925 रु. की अवैध विदेशी शराब जब्त की. आरोपी नितिन के खिलाप पो.स्टे देसाईगंज में शराब बंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Rs. 28 thousand liquor seized 2

Advertisement
Advertisement