बैंग को चिरा मारा
अमरावती। नागपुर के काटोल से एसटी बस में सवार होकर अमरावती आ रही एक महिला की बैग को किसी ने चीरा मारकर 5 लाख के स्वर्णाभूषण उड़ा लिये. अमरावती डिपो पहुंचने के बाद चोरी का पता चला. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. काटोल के रामदेव बाबा लेआऊट में रहने वाली प्रतिक्षा प्रदीप बानुबाकोडे (46) मंगलवार की सुबह 8.30 बजे काटोल से अमरावती जाने के लिए एसटी बस में सवार हुई. जिसने सीट के नीचे ट्रैवलिंग ट्राली में बैग रखी थी. सफर के दौरान इस बैग को किसी ने चीरा मारकर उससे गहनों की पर्स उड़ा ली.
डिपो पर मचा हडक़ंप
बस डिपो पहुंचने के बाद जैसे ही महिला ने बैंग निकाली, उसे बैग फटी हुई दिखाई दी. बैंग टटोल ने पर गहनों से भरी पर्स नदारद दिखाई दी. महिला ने शोरगुल मचाकर पास-पड़ोस के लोगों से गहनों के बारे में पुछताछ की, लेकिन किसी भी शख्स से कोई जानकारी नहीं मिली. सूचना पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. चोरी गई पर्स में सोने का नेकलेस, सोने की बकुली, मंगलसूत्र, हार, चुडियां, कान के रिंग, नथन समेत 201 ग्राम सोना था. जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार आंकी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Representational pic