Published On : Thu, Dec 6th, 2018

मनपा को राज्य सरकार दे ७०० करोड़ का अनुदान

Advertisement

एनसीपी नेता वेदप्रकाश आर्य की मांग

नागपुर: मनपा की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार को मनपा को ७०० करोड़ का विशेष अनुदान देने की मांग एनसीपी नेता वेदप्रकाश आर्य ने की है.

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आर्य ने कहा कि मनपा ने दीपावली के अवसर पर ठेकेदारों को उनके बकाया राशि में से कमोबेश ४०% राशि वितरित की. इसके बाद भी मनपा को 186 करोड़ रुपए अब तक देना बाकी है.

वर्तमान आर्थिक वर्ष का तीन माह शेष है. पिछले 9 महीने में मनपा को 30 नवंबर तक 979 करोड़ की आय हुई,जिसमें से 700 करोड़ विभिन्न मद के तहत अनुदान मिला. अर्थात मात्र 279 करोड़ आय मनपा ने खुद के स्त्रोत से अर्जित की. संभवतः अगले तीन माह में इतनी ही आय और हो सकती है.

मनपा पर 439 करोड़ का कर्ज है. जिसके चुकता करने और मनपा को पटरी पर लाने के लिए 700 करोड़ की मदद करने की मांग राज्य सरकार से की है.

Advertisement
Advertisement