सिरोंचा (गडचिरोली)। चुनाव आते ही गाड़ियों से नोटों का मिलना शुरू हो गया है. रोज कहीं न कहीं से लाखों रुपए मिलने की खबरें आ रही हैं. आज सुबह 11:15 बजे के करीब आलापल्ली से सिरोंचा आ रही एक काली-पीली गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति के बैग से 9,50,000 रुपए बरामद किए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11:15 बजे सिरोंचा पुलिस स्टेशन के सामने पुलिस निरीक्षक मोरे के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान आलापल्ली से सिरोंचा आ रही एक काली-पीली गाड़ी क्र.एम.एच. 33-786 में एक व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 9,50,000 रुपए मिले. पुलिस विभाग ने इसकी जानकारी तहसील कार्यालय को दी. नायब तहसीदार सत्यनारायन कडार्लावार ने आकर बरामद रुपए गिने और पंचनामा किया.
पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि यह रुपए आसरअली के रहनेवाले युवक सुभाष उर्फ़ जगनमोहन सांबया टीडकनूरी नामक व्यक्ति के थे. ये रुपए मक्का मकई को चंद्रपुर में बेचकर चंद्रपुर के व्यापारी रामकिशोर सारडा के यहां से ला रहा था. पुलिस ने फिलहाल रुपए जमा कर लिए हैं. आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया गया है.