Published On : Sun, Nov 25th, 2018

​विहिंप की हुंकार सभा नागपुर मे आज , आरएसएस प्रमुख ​भी करेंगे संबोधित

Advertisement

विहिप की ओऱ से ​आज ​25 नवंबर को नागपुर में आयोजित होनेवाली इस सभा​ मे संघ प्रमुख मोहन भागवत भी संबोधित करे गे ।​​सरकार पर दबाव बनाने के लिए ही विश्व हिंदू परिषद ने (विहिंप) नागपुर के ईश्वरराव देशमुख महाविद्यालय परिसर में 25 नवंबर को हुंकार सभा आयोजित की है​ विहिंप की ओर से आयोजित होनेवाली इस सभा से संसद में अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार अयोध्या में राम जन्मभूमि की विवादित जगह पर मंदिर बनवाना चाहती है।

​बता दे की ​संघ प्रमुख मोहन भागवत का भाषण का कोई कर्यक्रम पहले से टॉय नहीं था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस का रुख साफ कर दिया। भागवत ने कहा, ‘आरएसएस का मानना है कि राम मंदिर बनना चाहिए। संत जो भी तय करेंगे आरएसएस उनके साथ है।’

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

देश के कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी सरकार पर दबाव डाला है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जनवरी 2019 तक टाल दी है।

Advertisement
Advertisement