नागपुर– आरटीई के 2020 के आवेदन की शुरुवात 11 फरवरी से हुई थी. जो 29 फरवरी तक चलनी थी. लेकिन फॉर्म में कई पालकों के द्वारा गलती होने की वजह से गलती सुधारने के लिए 4 मार्च तक का समय दिया गया है. अब तक नागपुर जिले में नर्सरी, केजी-1 और पहली क्लास के कुल मिलाकर 30,453 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है. नागपुर जिले में कुल आरटीई के अंतर्गत 680 स्कुल है.
आरटीई (RTE) के अंर्तगत 6797 सीटे आरक्षित है. जानकारी के अनुसार 16 मार्च को इसका लकी ड्रॉ निकलने वाला है. फॉर्म दुरुस्ती के लिए तारीख़े बढ़ने के बाद कई पालक अपने फॉर्म की दुरुस्ती के लिए सेंटर पंहुच रहे है.
हर साल आरटीई के तहत एडमिशन लेने के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ रही है. आवेदन करने के बाद और एडमिशन होने के बाद भी कई ऐसे विद्यार्थी है, जिनके एडमिशन नहीं हो पाते और यह आरक्षित सीटे खाली रह जाती है. इसकी तरफ भी सरकार द्वारा ध्यान देने की जरुरत है.