नागपुर : दिनांक १/०३/२०२३ मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रक्रिया एक माह विलंब से शुरू हो रही शिक्षण विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू की जाएगी इस संदर्भ में आरटिइ एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने सभी पालकों से आग्रह किया है।
कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पालक न आए और अपने आवेदन को ज़िम्मेदारी से ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रस्तुत करें नेट कैफे वालों से ग़लत जानकारी भरने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगे । इतना ही नहीं कई बार अधूरे आवेदन प्रस्तुत किए गए लेकिन वो प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए।
इस कारण विद्यार्थी प्रक्रिया से वंचित रहे सनद रहे कि आप अपना आवेदन मोबाइल से न भरे क्यों की इस संदर्भ में भी कई शिकायतें प्राप्त हुई है धीमी गति के इंटरनेट के कारण आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए।
गलती के कारण दो बारा आवेदन न करे आवेदन को शिक्षा विभाग से गलती को सही करवाए। पालक अपना मोबाइल नंबर पंजीयन करते समय याद रखें साथ ही अपना पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें । तीन किलोमीटर से अधिक दूरी वाले आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे और यदि पालक आवेदन करते हैं ऐसी परिस्थिति में लॉटरी स्थगित कि जाएगी ।