Advertisement
त्रुटियों को सुधारें पाएंगे पालक:मो शाहिद शरीफ़
नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश आवेदन की तिथि 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है शिक्षण संचालक के आदेशानुसार।आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो.शाहिद शरीफ़ द्वारा शिक्षण विभाग को तकनीकी दिक्कतें से अवगत कराया था ,प्रमुखता से गूगल मैपिंग में अंतर दिखाई दे रहा था
पालक के घर से शाला की दूरी एक किलोमीटर के अंदर रोड द्वारा माप गई थी और आवेदन करते समय कि दूरी एक किलोमीटर से अधिक आवेदन में दर्शाई जा रही है।
आवेदन में दुरुस्ती नाम,लिंग,पता,मैपिंग आदी मैं जन्म तारीख़ को छोड़कर की जा सकती है उसके लिए आइडी और पासवर्ड लेकर यू आर सी १ व यू आर सी २ से संपर्क कर सकते हैं और मार्गदर्शन के लिये आरटिईएक्शनकमिटी,सीताबड़ी,नागपुर