नागपुर: आरटीई एडमिशन की तारीखें एक बार फिर आगे बढ़ाई गई हैं. पालक अब 13 अप्रैल तक स्कूल में जाकर प्रवेश निश्चित करा सकते हैं. इसके पहले प्रवेश की डेडलाइन 10 अप्रैल थी. तय समय सीमा में प्रवेश पूरे न होने से शिक्षा विभाग को समय बढ़ाना पड़ा. जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षणाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे के अनुसार नागपुर जिले में अब तक कुल 3 हजार 244 विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हुए हैं. शिक्षा विभाग ने पहले लकी ड्रॉ के तहत 5357 विद्यार्थियों का चयन किया था.
14 मार्च से पालकों को स्कूल में जाकर बच्चों का प्रवेश निश्चित कराने को कहा गया था. 5357 विद्यार्थियों का चयन होने के बाद भी बेहद कम विद्यार्थियों का ही प्रवेश निश्चित हो सका है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने तीसरी बार प्रवेश की अवधि बढ़ाई है. लोखंडे ने बताया कि 3 हजार के करीब एडमिशन बचे हुए है. जिन विद्यार्थियों को स्कुल एडमिशन के लिए मिली थी. उन विद्यार्थियों के पालकों ने स्कूलों में एडमिशन नहीं लिया जिसके कारण अब भी 3 हजार एडमिशन बाकी है. उन्होंने बताया की दूसरा ड्रॉ 16 या 17 अप्रैल को किया जा सकता है.