आरटीई लोकेशन मैपिंग गुरुवार से हुई फिर शुरू, पालकों को यूआरसी में अपडेट करने जाना होगा
नागपुर– मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले बालकों को लोकेशन मैपिंग में चुने हुए लोकेशन से ज्यादा किलोमीटर दिखाए जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
इस संदर्भ में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग को अवगत कराया गया था. उसके आधार पर राज्य सरकार को फिर से लोकेशन मैपिंग करने के आदेश दिए गए थे.
जिसमें संचालक द्वारा 29 मई से 4 जून तक की अवधि दी गई थी कि लोकेशन व अन्य जानकारी पालक दुरुस्त कर सकते हैं, लेकिन एनआईसी द्वारा संचालित ऑनलाइन अपडेट 30 मई शाम 4 बजे से अपडेट हुई है और जिन पालकों को अपने आवेदन को दुरुस्त करना है उसके लिए उनके फ़ॉर्म में अंकित किए हुए यूआरसी में जाकर पहले अर्ज़ी देनी होगी और वो तुरंत उस फ़ार्म को अपडेट करना होगा. उसके बाद पालक को ऑनलाइन नेट पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करनी पड़ेगी दूसरी लॉटरी के लिए आवेदन को कन्फर्म करना होगा.