मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पढ़ने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की राशि लेने का प्रावधान नहीं है अनियमित रूप से पैसे लेने की शिकायत मोहम्मद शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमिटी इन्हें प्राप्त हो रही है जिसमें ई पाठशाला नामक स्कूल द्वारा 9 हज़ार रुपया की माँग की गई विद्यार्थी से और न देने पर परीक्षा हॉल टिकट देने से नकार दिया गया यह शिकायत तेजस राजू मेश्राम कि माता ने दिया है
शिक्षण विभाग की गटपंचायत समिति की गटशिक्षण अधिकारी ने नियम को ताक पर रखकर पत्र जारी किया गया के गतिविधियों के लिए विद्यार्थी से राशि ली जाए जो के नियमानुसार नहीं है इसी की तर्ज़ पर ई पाठशाला स्कूल द्वारा अभिभावकों को गुमराह कर की मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पढ़ने वाले विद्यार्थियों से पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं इस संदर्भ में शिक्षण अधिकारी प्राथमिक यदि कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय आयोग में शिकायत की जाएगी।