नागपूर पंचायत समिति में राजनैतिक व्यक्ति की नियुक्ति
नागपूर : मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश देने के लिए आरटिई वेरिफ़िकेशन कमेटी की प्रति वर्ष गठित की जाती है जिसमें BEO अध्यक्ष और सचिव विस्तार अधिकारी होता है लेकिन कुही तहसील की कमिटी जिसमें BEO ही अध्यक्ष है .
और सचिव भी वोही इस संदर्भ आरटिई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मो शाहिद शरीफ़ तथा सचिन कालपड़े अध्यक्ष आरटिई फ़ाउंडेशन पदआघीकारी द्वारा शिक्षण अधिकारी रोहिणी कुमभर इन्हें ज्ञापन देकर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है
और राजनैतिक व्यक्ति नाना झोडे उप शहर प्रमुख शीव सेना इनकी BRC में नियुक्ति के विषय में भी शिकायत दी गई है नियमानुसार स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि को लेने का नियम में उल्लेख किया गया है लेकिन राजनीतिक व्यक्ति को नागपुर ग्रामीण पंचायत समिति में राजेश लोखंडे द्वारा कैसे लिया गया।