Advertisement
नागपुर : स्कुल बस व् अवैध वाहनों की आरटीओ ने जांच पड़ताल की, जिसमे 275 वाहनों में से 110 वाहन नियम का पालन करते हुए नहीं दिखाई दिए. इन वाहनचालकों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला किया गया.
यह कार्रवाई शहर आरटीओ के उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी अतुल आदे के मार्गदर्शन में की गई. आरटीओ के उड़न दस्ते ने शहर की विभिन्न परिसर और दिशाओ में यह कार्रवाई की. जिसमे 275 वाहनों की जांच की गई.
इसमें 105 स्कुल बस नियम का पालन नहीं कर रही थी और साथ ही इसके 5 अवैध वाहन भी बच्चों को लाने ले जाने का काम करते मिले. ऐसे में इन वाहनों के चालकों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई.