– बारिश : उफान पर नदियां
नागपुर. मध्य भारत में जारी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. इससे रेलवे की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादातर सेक्शन में मालगाड़ी हो या ट्रेनें 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से परिचालन का निर्देश दिया गया है.
जहां खतरा कम है वहां ज्यादा से ज्यादा 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हालांकि हावड़ा- मुंबई सेक्शन पर फिलहार 3 ही यात्रीट्रेनें ही चल रहीं है. लेकिन, मालगाड़ियों की संख्या में कटौती नहीं की गई है.
ऐसे में बाढ़ से ज्यादा खतरा मालगाड़ी को है. इसलिए चालकों को सख्त निर्देश है कि मालगाड़ी की रफ्तार नियंत्रित रखें. इसके अलावा चौकन्ना भी रहें ताकि खतरा का अभास हो तो तत्काल मालगाड़ी या ट्रेनों को नियंत्रित किया जा सके.
इसके अलावा मानसून पेट्रोलिंग भी चल रही है. इसमें ट्रैकमैन ट्रेन व मालगाड़ी की सुरक्षा के मद्देनजर बरसते पानी में पटरियों की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान जितने भी पुल पड़ते हैं वहां पर खास पर नजर रखी जा रही है.