Advertisement
नागपुर: राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सामना वृत्त पत्र की होली आज संविधान चौक पर राष्ट्रवादी युवक काँगेस की ओर से जलायी गयी अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि अजित दादा के बारे में ऐसी टिप्पणी करने वालो ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है व नागपुर शहर में सामना वृत्त पत्र नही चलने देने की बात कही है.
इस अवसर पर ,विभागीय अध्य्क्ष राकेश बोरीकर, अनिल बोकडे, प्रणय जामभुलकर, तौसीफ शेख, प्रवक्ता राहुल पांडेय, राजेश अधव, उपाध्यक्ष दिनेश गावंडे अमोल पालपल्लीवार, अमित पिचकाते, महासचिव मंगेश पंढरीपांडे, सचिव मनीष मसराम, कमलेश बांगडे, शानू शाहू, बंटी बोंडेले,बादल लागड़े, वाहिद भाई, आकाश चिमनकर, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.