Published On : Thu, Mar 19th, 2015

भद्रावती पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने सचिन सरपटवार

Advertisement


सचिव पद पर रूपचंद धारणे

Bhadrawati Patrkar sangh
भद्रावती (चंद्रपुर)। यहां के भद्रावती पत्रकार संघ की हालही में हुए सभा में पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर दै. लोकमत के तालुका प्रतिनिधि सचिन सरपटवार का सर्वसम्मति से चयन हुआ. वहीं सचिव पद पर दै. तरुण भारत के तालुका प्रतिनिधि रूपचंद धारणे का चयन हुआ.

पत्रकार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष के.एस. रावले की अध्यक्षता में यहां जैन मंदिर सभागृह में आयोजित की गई सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. पुराने कार्यकारी कार्यकाल खत्म होने से नए अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया. नया कार्यकारी कार्यकाल आगे दो वर्षो के लिए रहेगा. इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष और नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का सम्मान किया गया.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान सभा में पत्रकार संघ के जेष्ठ सदस्य अशोक पोतदार, दिलीप ढेंगे, सुनील पटरंगे, दिलीप मांढरे, विनायक पतरंगे, राजू गेनवार, सुनील दैदावार, प्रा. विवेक सरपटवार, विनायक येसेकर, शिरीष उगे, सुनील बिपटे, संदीप जीवने, राजेश रेवते आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन और आभार प्रदर्शन रूपचंद धारणे ने किया.

Advertisement
Advertisement