नागपुर: साईं मंदिर में उस वक्स मंदिर ट्रस्ट को मशक्कत करनी पड़ी जब मंदिर ट्रस्ट का सभासद ने ही मंदिर परिसर में ही ठिया आंदोलन शुरू कर दिया. इस ठिया आंदोलन से मंदिर ट्रस्ट के लोग भी सक्ते में आ गए.
सभासद ने यह आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया कि मंदिर में किए जानेवाले 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के ठेके का निविदा फार्म उसे नहीं दिया गया, जिसे लेकर वह ठिया आंदोलन कर रहा है.
आंदोलन पर उतारू सभासद ने बताया कि उसने शहर के एक अंग्रेजी अखबार में दिए गए विज्ञापन के आधार पर निविदा का फार्म मंदिर ट्रस्ट से मांगा था, फार्म न दिए जाने पर उसने मंदिर परिसर में ही ठिया आंदोलन शुरू कर दिया.
राजीव जयसवाल नाम के इस सभासद ठेकेदार ने बाकायदा साई सेवा मंडल के अध्यक्ष के नाम एक पत्रलिखकर मंदिर के कार्यालय में ठिया आंदोलन शउरू करने की चेतावनी भी दी. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि जब तक उसे फार्म नहीं दिया जाता तब तक वह वहां से नहीं हिलेगा.
हालांकि अपने ही सभासद के खिलाफ साई सेवा मंडल किस तरह निबटता है और फार्म न उपलब्ध कराने का कारण क्या साफ करता है फिलहाल यह सामने नहीं आ पाया है.