नागपुर: हिवरी ले आउट, शास्त्री नगर मित्र परिवार की और शिव साईं मंदिर द्वारा श्री संतमुकुटमणि साईबाबा इनकी कोजागिरी पौर्णिमा और १०० वि पुण्यतिथि के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी भव्य साईं पालखी का आयोजन हुआ.
इस ५ दिवसीय साईं पालखी कार्यक्रम आज पालखी का नगरागमन हुआ जिसमे बढ चढ़कर साईं भक्तो ने हिस्सा लिया साईं पालखी नगरागमन में विशेतः हां बैंड , घोड़े, ऊंट और लेज़िम ,आदि द्वारा साईं पालखी शिव साईं मंदिर से निकाली गयी पालखी में साईं चरण पादुका को रखा गया था इस साईंचरण पादुका का सभी भक्तो ने दर्शन लिए उसके बाद बाबा की जगह जगह आरती हुई और पूरा परिसर साईमय हो गया था स भव्य पालखी का आयोजन शिव साईं मंदिर के अदकश्य श्री. दामोदर भद्रे, श्री भास्कर चाफले, श्री. संजय पटकोटवार, श्री. किशोर धांडे, श्री. राजू श्रीवास ऋषभ धांडे, पिंटू पोटभरे, सचिन बोरकर, शुभम भद्रे, अंकित वंजारी, कुणाल,अमोल शेंडे, भूषण, आदित्य, हितेश पोनिकार ,सागर इन्होने किया है