Published On : Fri, Sep 16th, 2016

आर्ची ने किया काटोल वासियों को झिग झिग झिंगाट

Advertisement

 

rinku-rajguru-and-anil-deshmukh

नागपुर: अनिल देशमुख मित्रपरिवार काटोल की और से श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष में कन्या बचाव अभियान के तहत स्त्री भ्रूण हत्या.. कन्या बचाव अभियान अंतर्गत श्री गणेश उत्सव दौरान सभी गणेश मंडलो में एकता और अखण्डता बनि रहे इस हेतु से अनेकों स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा के बक्षीस वितरण करने के हेतू अभि हाल ही में संपूर्ण महाराष्ट्र में मराठी जगत में धूम मचाने वाली मराठी सिनेमा सैराट अभिनेत्री रिंकू राजगुरु (आर्ची) काटोल में मौजूद हुई। रिंकू ने पूर्व मंत्री अनिल देशमुख व आरती देशमुख के मौजूदगी में बक्षीस वितरण समारंभ के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय काटोल वासियों को झिग झिग झिंगाट कर दिया।

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिस जगह इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, उस जिल्हा परिषद मैदान पर करीबन 18 से 20 हजार जनसमुदाय महिला, पुरूष, युवकों व युवतियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों की भिड़ इस कलाकार को देखने तथा सुनने के लिए उमड़ पड़ी। उस समय आर्ची ने कहा कि इन्सान की इच्छा शक्ति महनत, लगन व आत्मविश्वास हो और माता पिता का साथ हो तो जीवन में सफलता जरूर मिलती है। इसके लिए मैं आज जो कुछ भी इतनी बड़ी कलाकार बनीं हु इसके लिए मेरे माता-पिता व मित्र परिवार व शिक्षक गण के प्रोत्साहन से आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हु।

आज हुए इस बक्षीस वितरण में जिसमे उत्कृष्ट सजावट में प्रथम बाल गणेश मंडल आंगनवाड़ी धंतोली काटोल, द्वितीय श्री गणेश उत्सव मंडल कॉलेज कॉर्नर, तृतीय सिद्धि विनायक मंडल सरस्वति नगर काटोल का चयन किया गया.

14 सितंबर को आंतर मंडल रस्सा खेच स्पर्धा में प्रथम शिवछत्रपति गणेश मंडल शात्री चौक, द्वितीय चौबे ले आउट गणेश मंडल, तृतीय श्री गणेश मंडल कॉलेज कॉर्नर काटोल इनका चयन हुआ.

15 सितंबर को रंगोली स्पर्धा में गणेश रंगोली एवं संस्कार भारती यह 2 गट में स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश रंगोली में प्रथम दीपाली डंभाले, द्वितीय सूरज बोबडे, तृतीय प्रिया पटेल, चतुर्थ संध्या डोगरवार, इसके अलावा प्रोत्साहन पर तनश्री घाघरे, माहि जसवाल, अवांतिका भस्मे इनको दिया गया.

संस्कार भारती गुट में प्रथम मृणाल बारई, द्वितीय कविता ठोबरे, तृतीय प्रणाली भस्मे ,चतुर्थ देवयानी तातोड़े, इसके अलावा प्रोत्साहनपर गुणवंती म्हस्के, दुर्गा राउत, नंदिनी चरड़े इनका चयन किया गया.

rinku-rajguru-in-katol
क्रॉस कंट्री स्पर्धा पुरुष गुट में प्रथम द्यानेस्वर पोल्हे, द्वितीय शुभम जाम्भले, तृतीय रजत बालपांडे रहे ,महिला गुट में प्रथम प्रियंका सावरकर, द्वितीय गुणवंती सत्येकार तृतीय रुचिता नासरे रही.

राजीव गांधी अपंग विद्यालय काटोल के अंपग विद्यार्थी अश्विन कुंभारे महाराष्ट्र दौड़ स्पर्धा में प्रथम आने के उपलक्ष्य में उसका भी सत्कार रिंकू राजगुरु व अनिल देशमुख और आरती देशमुख के हाथों किया गया.

विधर्भ साहित्य संघ की और से ली गयी परीक्षा में प्रथम आयी कचारी सावंगा निवासी आकांक्षा राहुल सोमकुंवर इस छात्रा को अनिल देशमुख मित्र परिवार की और से शिक्षा हेतु टेबलेट भेट वस्तू देकर सम्मानित किया गया.

सभी स्पर्धा में विजेता रहे स्पर्धकों को मराठी फिल्म अदाकारा सैराट फेम (आर्ची) रिंकू राजगुरु के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया. इस समय चन्द्रशेखर मानकर, चन्द्रशेखर चिखले, दिपक मोहिते, बाबा शेलके, प्रदीप देशमुख, बापुराव सातपुते, वंसत चांडक, अनुप खराडे, गणेश चन्नै, शब्बीर शेख, अजय लाडसे, मुन्ना पटेल, अमित काकडे, सागर राऊत, गणेश सावरकर, आदी मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन डा. जितेंद्र राजू कोतेवार ने किया तो आभार प्रदर्शन प्रविन मोहितकर ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान कोई भी अनुचित घटना न घटे इसके लिए काटोल उपविभागीय पोलीस अधिकारी ईश्वर कातगडे व थानेदार दिगंबर चव्हाण ने कडेकोट सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन किया था.

Advertisement