नागपुर : सैतवाल जैन समाज की अनेक संस्था और उनके प्रतिनिधीयों ने सीबीएसई परीक्षा मे 95 अंक प्राप्त करने पर कु. श्रद्धा नितिन नखाते का उसके इतवारी स्थित निवास स्थान पर सम्मान किया.
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राज्य कार्यकारीणी सदस्य, दिगंबर जैन धर्मतीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी, मुनिभक्त नितिन नखाते और गुरुभक्त परिवार की संयोजिका वैशाली नखाते की पुत्री श्रद्धा नखाते है. श्रद्धा अनुशासनप्रिय, धर्म के संस्कारों से प्रेरित है.
अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था विदर्भ (पूर्व) द्वारा उपाध्यक्ष प्रकाश मारवडकर, सचिव राजेन्द्र नखाते, डॉ. नरेन्द्र भुसारी ने सम्मान किया. अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के नागपुर (पश्चिम) के अध्यक्ष श्रीकांत धोपाडे, सचिव अरविंद हनवंते, श्री. सैतवाल जैन संगठन मंडल नागपुर द्वारा प्रशांत सवाने, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, रमेश उदेपुरकर, मोटीवेटर संजय नखाते आदि ने श्रद्धा को सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र नखाते किया.
आभार श्रीकांत धोपाडे ने माना. सभी का स्वागत नितिन नखाते ने किया. वैशाली नखाते, श्रद्धा नखाते अपने विचार व्यक्त किए. आनंदराव नखाते, यश नखाते उपस्थित थे.