Published On : Fri, Apr 7th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी, गैंगस्टर्स की लगातार धमकियों के बीच लिया फैसला

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बैक टू बैक धमकियां मिल रही हैं. हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया था. जिसके बाद से एक्टर की मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. लगातार मिल रही धमकियों को नजरअंदाज न करते हुए दबंग खान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है.

सलमान की नई बुलेटप्रूफ गाड़ी
सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा है. फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है. उनकी ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. एक्टर ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को इम्पोर्ट किया है. इसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है. ये बुलेटप्रूफ गाड़ी सुरक्षा के नजरिए से काफी खास है.

धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा था?
18 मार्च को सलमान खान को धमकी भरा ई-मेल मिला था. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. पुलिस ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. मेल में लिखा था- ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है. इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना. मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो. फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो. अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गैंगस्टर्स के निशाने पर सलमान
पिछले कई सालों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने दबंग खान को अपना टारगेट बनाया हुआ है. दोनों की तरफ से सलमान को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है. सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी भी वे लोग करा चुके हैं. कई बार उन्होंने सलमान पर अटैक करने का प्लान बनाया, हथियार खरीदे, फार्महाउस के गार्ड से दोस्ती की… लेकिन एक्टर की तगड़ी सिक्योरिटी या फिर दूसरे वजहों से गैंगस्टर्स का प्लान अंजाम तक नहीं पहुंच सका. लॉरेंस बिश्नोई की मांग है कि सलमान खान उससे और उसके समुदाय से माफी मांगे. क्योंकि सलमान का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया था. इसलिए वो एक्टर से नाराज है और दबंग खान को सबक सिखाना चाहता है.

धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
बुधवार को सलमान खान ने पहली बार गैंगस्टर्स की ओर से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया. एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सलमान खान से पूछा गया- आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं. आपको जो धमकियां मिलती हैं उसको आप कैसे देखते हैं? दबंग खान ने इस सवाल का ऐसा जवाब दे डाला जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक्टर ने कहा- पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम. बहुत सारों की जान हैं हम. भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement