मुंबई: सलमान खान ने कई कलाकारों का करियर संवारा है जिसमें से एक सना खान भी हैं l बिग बॉस से लेकर अपनी फिल्म जय हो तक सलमान ने सना को काफ़ी सपोर्ट किया है और अब सना का फिर से सलमान कनेक्शन जुड़ने जा रहा है l
जी हाँ बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रह चुकी सना खान अब जल्द ही नच बलिये के अगले सीज़न में नज़र आएंगी। पिछले दिनों फिल्म ‘वजह तुम हो’ में गुरमीत चौधरी के साथ बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आईं सना ने हाल ही में कोरियोग्राफर बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस के साथ अपने रिश्ते कबूल लिए हैं। उनके साथ वो नच बलिये का हिस्सा बनने जा रही हैं l नच बलिये 9 शुरू होने वाला है। सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस इस बार नच बलिये के नौंवे सीज़न को प्रोड्यूस करने जा रहा है l
सलमान खान की कंपनी ही अब कपिल शर्मा के शो के प्रोड्यूस करती है l नच बलिये शो मई के महीने में ऑन एयर हो सकता है और जून में सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ हो रही है, जिसमें कटरीना भी लीड रोल में हैं l शो में प्रमोशन तो पक्का है लेकिन क्या पूरे सीज़न सलमान और कटरीना जज होंगे या कुछ समय के लिए इस बारे में अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है
सना ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं, उनके मूव्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सना इन दिनों काफी मेहनत कर रही हैं। उनका ये अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की ये सिर्फ तुम्हारे लिए मेल्विन लुइस। बताते हैं कि सना और उनके बॉयफ्रेंड मेल्विन को नच बलिये के लिए ऑफर मिल चुका है। मेल्विन लुइस डांस इंडिया डांस शो में नज़र आये थे और जरीन खान और नेहा कक्कड़ के साथ कई वीडियो शेयर किये हैं।
नच बलिये का आख़िरी सीजन 2017 में हुआ था और तब दिव्यांका त्रिपाठी ने ख़िताब जीता था। इस शो की शुरुआत साल 2005 में हुई और पहला सीज़न सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर ने जीता था। तब से हुसैन और टीना कुवाजेरवाला, संजीदा शेख़- आमिर अली, शालीन भनोट- दलजीत कौर, जय भानुशाली- माही विज, ऋत्विक धंजानी- आशा नेगी और हिमांशु मल्होत्रा- अमृता खानविलकर नच बलिये की ट्रॉफी उठा चुके हैं।