Advertisement
वानाडोंगरी (नागपुर)। वानाडोंगरी में आज समीर मेघे ने भारतीय जनता पक्ष की संध्याताई गोतमारे के कार्यालय से प्रचार की शुरुवात की गयी. इसदौरान सभी मंदिर में जाकर देवी के दर्शन किये गए. बादमे मतदारों को मिलने का कार्यक्रम किया गया और गांव के हर वार्ड में जगह-जगह सभा ली गयी. उनके साथ पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा संध्याताई गोतमारे, दादाराव मुड़े, दिलीप धोटे, वंदना मुड़े, रोशन गायकवाड़ उपस्थित थे. आगे की सभा केंद्रीय नेतृत्व में ली गई. यहाँ बड़े राजकीय मंत्रीयों की सभा हिंगणा में थी. इस समय भारतीय जनता पक्ष के कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे.