करियर गाइडेंस सेमिनार का लाभ लेने का आवाहन
नागपुर: 26 नवंबर से चल रहे समता पर्व का आज समापन होगा। समापन कार्यक्रम डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सभागार दीक्षाभूमि परिसर में आयोजित किया गया है और महत्वपूर्ण कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित किए जाएगा। सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे ने छात्रों, करियर के इच्छुक युवाओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।
26 नवंबर से चल रहे समता पर्व में क्षेत्रीय आयुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। रक्तदान से लेकर कार्यशालाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर योजनाओं के फलीभूत होने तक की समीक्षा इस दौरान की गई। आत्मरक्षा, संविधान आधारित कार्यशाला, रमन विज्ञान केंद्र का टूर, जिले में तृतीय पक्षों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों में श्रमदान कार्यक्रम, राजकीय आवासीय विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता, ट्रेस प्रबंधन कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों की झुग्गी-झोपड़ियों का दौरा आदि किया गया है।
राज्य सरकार ने इस अवधि के दौरान राज्य में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर टूर सर्किट शुरू किया है। यह टूर सर्किट भी नागपुर में शुरू किया गया था। डॉ. वंदना गाडे करियर काउंसलर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर सभागार दीक्षाभूमि परिसर नागपुर में समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी साथ ही विभाग के अधीन राजकीय छात्रावास संस्था, समाज सेवा महाविद्यालय, आश्रम विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहेंगे। सुकेशिनी तेलगोटे ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
रक्तदान शिविर का आयोजन
समता पर्व कार्यक्रम के तहत महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आज 6 दिसंबर को यात्री निवास, दीक्षाभूमि परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड ने नागपुर जिले के नागरिकों के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के अंतर्गत नागपुर जिले के सभी कार्यालयों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, रक्तदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील की है।