नागपुर: सिंधुदुर्ग जिला हौशी स्विमिंग संघटना की ओर से आयोजित 9वी राज्य स्तरीय समुद्री चैंपियनशिप हाल में मालवण के चिवला बीच पर संपन्न हुई. इस चैंपियनशिप को महाराष्ट्र राज्य हौशी स्विमिंग संघटना की मान्यता थी. इस समुद्री चैंपियनशिप में नागपुर की 13 वर्षीय सना नानू नेवरे ने 3 किलोमीटर की समुद्री दुरी 18 मिनट 40 सेकंड में पूरा कर किनारे पर पहुंची कर 9वा स्थान हासिल किया.
इस चैंपियनशिप में पहले 10 स्पर्धको को पुरुस्कृत किया गया. जिसमें सना भी शामिल है. सना शहर के वर्धमान नगर स्थित सेण्टर पॉइंट स्कुल की 8वी क्लास की छात्रा है. महाराष्ट्र राज्य एमेच्योर स्विमिंग संघटना के सचिव राजू पालकर, सहसचिव किशोर वैध, आबा देशमुख, और विधायक नीलेश राणे के हाथों इन विजेताओ को गौरव चिन्ह, मेडल, पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
सना को राष्ट्रीय जलतरंन के प्रशिक्षक संजय बाटवे प्रशिक्षण दे रहे है और वह शार्क एक्वेटिक क्लब में नियमित प्रैक्टिस करती है. इस चैंपियनशिप के लिए उसने एक महीने तक लगातार अंबाझरी तालाब में प्रैक्टिस की. सना ने इसका श्रेय अपने प्रशिक्षक और माता पिता को दिया.