नागपुर: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी (किसान व खेत मजदुर विभाग ) के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने ३ राज्यों में कांग्रेस पार्टी को मिले भरी सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश में मोदी राज का सफाया शुरू हो गया है. देश की समझदार जनता ने मोदी को आइना देखने पर मजबूर कर दिया है.
किसानों और नवजवानों ने भाजपा को उसकी जगह दिखा दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के कुशल नेतृत्व के चलते ही यह संभव हो सका है जिसने पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उम्मीद पैदा कर दी है.
इन चुनावों से यह बात साफ हो गई है कि देश में जो किसानों की बात करेंगे वही देश पर राज करेगा.