वाशिम । राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान आज से जिले की 30 ग्राम पंचायतों में शुरू हो गया. इस अभियान के तहत 25 सितंबर से 23 अक्तूबर तक विभिन्न उपक्रमों के द्वारा जनजागृति की जाएगी.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुचेश जयवंशी ने 23 सितंबर को ही एक बैठक बुलाकर इस संबंध में सारे निर्देश दे दिए थे. इस अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों में इस कालावधि के भीतर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और बिना शौचालय वाले घरों के लोगों से मिलकर उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाया जाएगा. उसी तरह चित्रकला स्पर्धा, निबंध स्पर्धा और विभिन्न खेल स्पर्धाओं द्वारा गांवों के विद्यार्थियों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. भजन मंडलों, महिला बचत समूहों, युवक मंडलों और लोक कलाकारों का भी इस अभियान में सहयोग लिया जाएगा. इसी अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता के बारे में भी जनजागृति की जाएगी.