नागपुर– पिछले 13 से लेकर 19 वर्षो से सर्व शिक्षा अभियान उपक्रम में विभिन्न पदों पर ठेकेदारी रूप से काम करनेवाले महाराष्ट्र के करीब 6 हजार करार कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 16 दिसंबर को मोर्चा लेकर शहर पहुंचे।
मॉरेस कॉलेज चौक पर इन लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। इन्होने बताया की जीवन के महत्वपूर्ण 13 से लेकर 19 वर्षो तक इतने कम मानधन में काम करनेवाले इन कर्मचारियों को शासन सेवा में समाहित किया जाए।
इन्होने बताया की सर्व शिक्षा अभियान में राज्य के महत्वपूर्ण उपक्रम में शिक्षा से वंचित रहनेवाले लोगों को शिक्षा के प्रवाह में लाने का काम यह करार कर्मचारी कर रहे है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के महत्त्व के पदों का भार भी यहीकर्मचारी संभाल रहे है।
इतने साल इन कर्मचारियों ने कम मानधन में काम किया है। जिसके कारण इन्हे सरकार नौकरी में शामिल करने की मांग इन्होने की है।