नागपुर: मुंबई में आयोजित बीजेपी के महासम्मेलन से लौटते हुए बीजेपी पदाधिकारी की चलती ट्रेन में हार्डअटैक से मृत्यु हो गई। नागपुर शहर के प्रभाग 9 के अध्यक्ष नवनीत बेहरे(53) का शव मुंबई से विमान मार्ग से नागपुर लाया जा रहा है। दोपहर साढ़े बारह बजे तक विधायक मिलिंद माने, नवनीत के रिश्तेदार और बीजेपी कार्यकर्ता सुनील बोरकर और नरेंद्र गणवीर शव के साथ डहाणू में मौजूद थे। यही के सरकारी अस्पताल में नवनीत बोहरे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। शव को डहाणू से विलेपार्ले स्थित कूपर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। जहाँ से जारी होने वाली इमिग्रेशन सर्टिफिकेट के बाद शव को विमान के माध्यम से नागपुर लाया जाएगा। महासम्मेलन से लौटते समय हुए इस हादसे की वजह से बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। शव के साथ मौजूद डॉ मिलिंद माने ने बताया की हार्डअटैक की सूचना पाकर वो तुरंत बेहरे के पास पहुँचे। एक डॉक्टर होने के नाते उन्होंने साथी कार्यकर्ता को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन असफलता ही हाँथ लगी।
Published On :
Sat, Apr 7th, 2018
By Nagpur Today
शनिवार शाम विमान के रास्ते बीजेपी पदाधिकारी नवनीत बेहरे का शव पहुँचेगा नागपुर
Advertisement