नागपुर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स के रिजल्ट 18 जुलाई से पहले जारी करेगा. मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई पहले एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी करेगा और उसके बाद एसबीआई क्लर्क प्री का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in चेक करते रहें. जानकारी के अनुसार एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम का ऐडमिट कार्ड जारी होने के एक हफ्ते पहले प्री का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट रविवार, 15 जुलाई को जारी किया जाएगा.
बता दें कि क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 23, 24 और 30 जून को ली गई थी. इस परीक्षा के जरिए 8,301 पदों पर नियुक्तियां होंगी. नियुक्तियों में प्री के मार्क्स नहीं जोड़े जाएंगे.यह सिर्फ क्वालिफायर परीक्षा है.
प्री में क्वालिफाई करने वाले आवेदक ही मेन्स परीक्षा दे सकेंगे. हालांकि, इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं है लेकिन सीट पाने के लिए आवेदक को लोकल भाषा का टेस्ट पास करना होगा.