मदनगोपाल अग्रवाल हाईस्कूल की घटना
17 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती, फिलहाल खतरे से बाहर
नागपुर: खाद्य विषाक्तता के एक संदिग्ध मामले में, रामदासपेठ स्थित मदनगोपाल अग्रवाल हाईस्कूल के लगभग 17 विद्यार्थियों को लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया। यह मामला तब सामने आया जब छात्रों ने स्कूल में मैंगो बाइट टॉफी खाने के बाद पेट में दर्द होने की शिकायत की।
नागपुर टुडे के प्रतिनिधि को घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
“बच्चों में टॉफी किसने बांटा इस प्रश्न का उत्तर हम ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआत में तो यह कहा जा रहा था कि किसी छात्र के जन्मदिन के अवसर पर यह चॉकलेट बांटे गए। लेकिन बाद में यह आशंका भी जताई गई की किसी वयस्क व्यक्ति ने यह चॉकलेट बांटे हैं।
विद्यार्थियों में पेट दर्द की शिकायत की बात स्कूल प्रशासन तक पहुंचने के पश्चात सभी विद्यार्थी गण लता मंगेशकर अस्पताल पहुंचाए गए। सभी विद्यार्थी खतरे से बाहर हैं, ”पीआई सबनीस ने कहा।