भाईदूज के लिए जा रहे थे बहन के घर
भद्रावती (चंद्रपुर)। रविवार को स्कूटी-इंडिका के बीच भीषण भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील कार्यालय के पास रविवार को 12 बजे स्कूटी-इंडिका के बीच भीषण दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मालवीया वार्ड, वरोरा निवासी बबन तंदूदकर (47) हैं. वहीं दुर्घटना में शिवाजी वार्ड के घनश्याम खड़के (54) गंभीर घायल हो गया. दोनों नगरपालिका में लिपिक के रूप मैं कार्यरत हैं. वे भाईदूज के दिन अपनी बहन के घर जा रहे थे. इसी दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गये. इससे पूर्व वे दोनों सुबह 10 बजे स्कूटी क्र. एम. एच. 34 ए-4532 पर सवार होकर भद्रवती के लिए रवाना हुए. जैसे ही वे स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष पहुंचे भद्रावती से आ रही इंडिका क्र.एम.एच.34 एएम 1684 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बबन को सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठे घनश्याम के चेहरे व पैर पर गंभीर चोट लगी. उसे ग्रामीण अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है. बबन को पत्नी सहित 2 पुत्र व 1 पुत्री है. उसकी मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूब गया है.