– नानक कंस्ट्रशन कंपनी ने ग्रामविकास विभाग में न्याय के लिए गुहार लगाई
नागपुर – नागपुर जिला परिषद् में हुई SECURITY DEPOSIT SCAM में नानक कंस्ट्रक्शन के विरोध में जिप के 3 विभाग ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस कंपनी को BLACKLIST करने का प्रस्ताव राज्य के ग्रामविकास विभाग को भेजा गया.फिर ग्रामविकास विभाग ने उक्त कंपनी की सिफारिश पर जिप को एक विशेष रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.जिप ने हाल ही में उक्त रिपोर्ट पेश किया,दूसरी ओर उक्त घोटाले के अन्य 9 ठेकेदारों के खिलाफ सुनवाई हुई.
याद रहे कि ग्रामविकास विभाग को नानक कंस्ट्रक्शन ने एक निवेदन भेज अपना पक्ष रखा कि उक्त प्रकरण में कंपनी का कहीं दोष नहीं।सभी काम तय नियम के तहत किया गया.अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कंपनी को पक्ष रखने का मौका दिए बगैर सीधा काली सूची में डालने की सिफारिश की.लघु सिंचन विभाग के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा हैं. इस सन्दर्भ में 17 पन्ने का रिपोर्ट उक्त कंपनी ने ग्रामविकास विभाग को सौंपे। इसी रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने जिप से उनका अभिप्राय माँगा।
उक्त सभी आरोपों को नकारते हुए कंपनी ने उनके द्वारा किये गए 14 विकासकार्यों के लिए जमा की SECURITY DEPOSIT वापिस ले ली.इसके साथ ही टेंडर शर्तो का भी उल्लंघन किया। SECURITY DEPOSIT भी तय समय से पहले निकाल ली.
इस वजह से कंपनी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया.इसके साथ ही ग्रामविकास विभाग से कम्पनी को काली सूची में डालने के लिए सिफारिश की गई.
उक्त प्रकरण में 12 ठेकेदारों के खिलाफ दोष सिद्ध हुआ,काली सूची में डालने के पूर्व इस मामले में दोषियों की सुनवाई का नियम है,अबतक 9 ठेकेदारों की सुनवाई हो चुकी हैं.