Advertisement
नागपुर- देश के जाने माने वरिष्ठ संपादक एस. एन विनोद की धर्मपत्नी श्रीमती शोभा विनोद 77 का आज रविवार 19 जुलाई को स्वर्गवास हुआ है.
इनकी अंतिम यात्रा कल 20 जुलाई को सुबह 8.30 बजे ओंकार नगर स्थित आवास से निकाली जाएगी एवं घाटरोड स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उनके जाने के बाद उनके पुत्र कुमार नीलाभ ,निबंध, अनुभव विनोद सिन्हा को ईश्वर मातृशोक सहने की शाक्ति प्रदान करे .