Published On : Mon, May 15th, 2017

खून के दस्तखत देकर मांगा पृथक विदर्भ राज्य

Advertisement


नागपुर: विदर्भ की मांग को लेकर कई आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया गया अब नए ढंग का आंदोलन शुरू किया गया है. विदर्भ राज्य आघाडी द्वारा इतवारी के श्री विदर्भ चण्डिका मंदिर से ‘ रक्ताक्षर’ आंदोलन शुरू किया गया है. पृथक विदर्भ की मांग को लेकर विदर्भवादी इस आंदोलन में खून से हस्ताक्षर देकर आंदोलन को रक्तरंजित रूप प्रदान करेंगे. आंदोलन में प्रमुख रूप से विदर्भ ऑटो यूनियन के अध्यक्ष विलास भालेकर, विदर्भ राज्य संघर्ष समिति संयोजक गणेश शर्मा, विदर्भ राज्य आघाडी की ओर से सचिव निरज खांदेवाले, कोषाध्यक्ष सुरेंद्रपारधी, केंद्रीय कार्यालय प्रमुख संजय नेरकर, नागपुर शहर अध्यक्ष सनील तेलंग, युवा आघाडी अध्यक्ष सूरज लोलगे उपस्थित थे.

Advertisement

Advertisement