Advertisement
नरखेड (नागपुर)। स्थानीय कृषी उत्पन्न बाजार समिती के चौकीदार नारायण नाखले ने कर्तव्यदक्ष, ईमानदारी से सेवा की. ऐसे लोगों का सेवा निवृत्ती सत्कार किया जाए ऐसा प्रतिपादन कृ.उ. बाजार समिती के सभापती बबनराव लोहे ने व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार एच.टी.झिरवाल, पं.स.सभापति राजू हरने, खंड विकास अधिकारी प्रशांत मोहोड़, कृ.उ. बाजार समिती के सभापती बबनराव लोहे, उपसभापति पांडुरंग बानायित, तालुका कृषी अधिकारी गुलथे, कृषी अधिकारी संजय पाटिल आदि ने चौकीदार नारायण नाखले को शाल और श्रीफल देकर सन्मानित किया.
इस दौरान संचालक अमोल आरघोडे, लीलाधर ठाकरे, जनार्धन माकोड़े, वामनराव खवशी, वनिता वंजारी, लता शेलके, प्रशांत खुरसंगे, विनेश्वर रोकड़े, विजय गुंजाल, तेजराम फंदी, शेख मुशित समेत कर्मचारी उपस्थित थे.