नागपुर : नौजवाने फैजुल ताज कमेटी शांतिनगर बांगडे प्लाट के तत्वावधान मे ईद-ए-मिलादुन्नबी सादगी से मनाया गया.इस अवसर पर पूरे मुदलियार मार्ग- शांतिनगर -यूनिवर्सल मार्ग परिसर को भव्य सजावट,सुंदर रोशनाई से सजाया गया.शांतिनगर में पुलिस निरीक्षक के.बी.उइके द्वारा समाज बांधवो को ईद की मुबारकबाद दी गई.
इस अवसर पर परिसर के कई जगहो पर मीठी खीर,शरबत-आइसक्रीम बिस्किट वितरित कर समाज बाँधवो ने भाईचारे की मिसाल पेश की.इस अवसर पर नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्य्क्ष इरशाद अली, मोहम्मद अली, हारून शेख ,मुहम्मद एजाज़ पाला ,नदीम खान, मुजाहिद अली, हुसेन शेख, तौसीफ शेख ,जाबिर शेख, इरफान शेख ,अमीन शेख, बख्तियार शरीफ, अनीस शेख, गुड्डू भाई, जाकिर भाई ,जावेद शेख ,आबिद शेख ,नादिर शेख, सादिक शेख ,उमर शेख ,मोसिन शेख, अमन शेख, नाज़िम शेख, अलीम शेख ,रफीक शेख, ज़ाहिद शेख ,शाहिद कुरैशी, सादिक शेख, रिज़वान खान,,मोनू शेख,एजाज अली,जोयब शेख ,आवेस शेख, इफ्तेखार शेख आदि उपस्तिथ थे।