Published On : Fri, Nov 3rd, 2017

शिवसेना कार्यकर्ताओं को मिली ‘घोटालेबाज बीजेपी’ की बुकलेट

Advertisement


मुंबई: जहां एक ओर महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी सहयोगी शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं में बीजेपी सरकार विरोधी बुकलेट बंटवाईं हैं। इन बुकलेट्स में बीजेपी सरकार के दौरान हुए घोटालों की लिस्ट दी गई है।

यह बुकलेट्स गुरुवार को शिवसेना भवन में बांटी गईं, जहां एक कार्यक्रम में पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने सेनी के जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। ‘घोटालेबाज बीजेपी’ टाइटल वाली इस बुकलेट में बीजेपी के राज में हुए भ्रष्टाचार के मामलों के अलावा उन मंत्रियों का भी जिक्र है, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। नेताओं का यह कहना है कि ये बुकलेट शिवसेना की ओर से आधिकारिक रूप से नहीं बांटी गई थीं, जबकि एक जिला प्रमुख ने कहा कि हम बीजेपी के घोटालों को जनता तक ले जाएंगे।

एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘सरकार सत्ता में अपने तीन साल मना रही है लेकिन वास्तविकता में यह सरकार केवल घोटालों और भ्रष्टाचार की है। इतने सारे घोटाले हुए हैं, शक्तिशाली मंत्री जांच के दायरे में हैं और पूछताछ का सामना कर रहे हैं। हम यह बात लोगों तक लेकर जाएंगे। वैसे भी लोग बीजेपी और इसके भ्रष्ट व्यवहार से तंग आ गए हैं।’

Gold Rate
Monday 20 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 91,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बुकलेट से जुड़े सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि शिवसेना की बुकलेट किसी कॉमेंट के लायक है। बेहतर होगा अगर शिवसेना बीएमसी में होने वाले सड़क घोटाले, नाला-सफाई घोटाले जैसे घोटालों को रोकने का काम करे।

Advertisement