Published On : Thu, Oct 2nd, 2014

चंद्रपुर : शिवसेना महिला नेताओं ने किया भाजपा में प्रवेश

Advertisement


Shivsena candidates join BJP Mungantiwar
चंद्रपुर।
बल्लारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा-रिपाइं (वि)-मित्रपक्ष युती के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के नेतृत्व पर विश्वास रखकर दुर्गापुर परिसर की शिवसेना की महिला आघाडी उपजिला प्रमुख उमा नरवारे, महिला आघाडी चंद्रपुर तालुका प्रमुख सलिता लुटे समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. इस वजह शिवसेना को बड़ा झटका लगा है.

दुर्गापुर के मेजर गेट परिसर आयोजित कार्यक्रम में सुधीर मुनगंटीवार की प्रमुख उपस्थिति में शिवसेना के पदाधिकारियों ने व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान भाजपा नेता प्रमोद कडु, रामपाल सिंह, भाजपा तालुकाध्यक्ष हनुमान काकड़े, जि.प. सदस्य शांताराम चौखे, विलास टेंभुर्ने, लखनसिंग बावरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. भाजपा में प्रवेश किए शिवसेना पदाधिकारियों में कोमल नरवारे, पूजा नंदेश्वर, स्वप्निल नंदेश्वर, इंद्रजीत सिंग, दीपक कांबले, रोहित इलकर, आकश खोब्रागड़े, सुरजीत सिंग, रजनी नन्नावरे, इंदिरा नंदनवार, लक्ष्मी इरबत्तूरवार, रेखा वैद्य, चंदा सावरकर, सालुबाई दुपारे, सविता नागदेवे, रमेश सोनकुसरे, भाविकदास दुपारे, वासुदेव, कातकर आदि शामिल है. इस दौरान उनके समर्थक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिती थी.

 

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement