नागपुर- शिवसेना पूर्व नागपूर द्वारा शिवसेना जिल्हाप्रमुख पूर्व सांसद प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में एवं उपजिल्हाप्रमुख रविनीश पाण्डेय के नेतृत्व में “माझा महाराष्ट्र भगवा महाराष्ट्र ” मुहीम के तहत ” शिवसेना भगवा पखवाड़ा ” की शुरुआत भारतनगर गणेश मंदिर में शिवसेना शहरप्रमुख राजेश तुमसरे एवं शिवसेना समन्वयक नितिन तिवारी, भाविसे जिला संघटक रामचरन दुबे तथा महिला अघाडी विधानसभा संगठक मंजू शर्मा एवं युवासेना विधानसभा संगठक छगन सोनवणे के हाथों पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस कार्यक्रम में समस्त शिवसैनिको ने घर घर जाकर, दुकान दुकान जाकर महिला एवं पुरुषों को भगवा झेंडा और हिंदूहृदयसम्राट वंदनीय बालासाहेब ठाकरे की फोटो सप्रेम भेंट किए एवं सभी लोगों को शिवसेना की मोहीम “माझा महाराष्ट्र भगवा महाराष्ट्र” के बारे में जानकारी दी.
इस समय लोगों को बताया गया कि शिवसेना द्वारा विभिन्न प्रकार के जनहित के कार्यक्रम 14/7/2019 से शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे के जन्मदिन 27/7/2019 तक होते रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना विभाग प्रमुख मोहन गुरुपंच और योगेश न्यायखोर, सोशलमीडिया प्रमुख अरविंद राजपूत, कार्यालय प्रमुख समित कपाटे, विक्रम शर्मा, उपविभाग प्रमुख द्वारका शाहू, संजय राऊत, अमोल निंबाळकर, सचिन डाखोरे, राजेश सरोदे, प्रभाग प्रमुख सोनू मिश्रा, विजय शाहू, रुपेश बांगडे,प्रवीण डिकोंडवार, शाखाप्रमुख पप्पू कौशले, रुपेश गजभिये, दीपक रात्रे, मंगेश ठाकरे, गज्जू डफ, अभिलाष गणेशकर, प्रवीण खोब्रागडे, कमलेश जूगेले, कपिल लारोकर, बसंत सारवा, ईश्वर कुवरदादरा, विनय राजगिरे, विलास नाकाडे, युवासेना पदाधिकारी यश जैन, सनी अग्रवाल, शुभम अग्रवाल महिला अघाडी की अर्चना शर्मा, सीमा पाण्डेय, मंजुषा चकोले, सिंपल वर्मा, योगिता मेश्राम एवं समस्त शिवसैनिक, युवासैनिक, महिला आघाडी मौजूद थे.