Advertisement
-मनपा के नेहरू नगर, मंगलवारी जोन की कार्रवाई
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की अनुमति के बिना फुटपाथ पर गणेशजी की मूर्तियां बेचने की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को नेहरू नगर व मंगलवारी जोन के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते ने हटा दिया। यह कार्रवाई मंगलवार शाम को की गई।
नेहरू नगर जोन के अंतर्गत आने वाले दिघोरी पुल के नीचे कई दुकानदारों ने बिना अनुमति के दुकानें लगार्इं थी। सूचना मिलने पर अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते ने नेहरू नगर जोन के सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार दिघोरी ब्रिज के नीचे की सभी दुकानों को हटाकर सड़क को खाली करा दिया है।
दूसरी कार्रवाई मंगलवारी जोन में की गई। इस जोन के अंतर्गत बिना अनुमति गणेश प्रतिमा बेचने वाली तीन दुकानों पर कार्रवाई की गई।