Published On : Fri, Feb 2nd, 2018

श्री संत गजानन महाराज का प्रगटदिनोत्सव कार्यक्रम 5 से

Advertisement


नागपुर: श्री संत गजानन महाराज मंदिर समिति, निर्मल नगरी के तत्वावधान में अनंतकोटि श्री संत गजानन महाराज के प्रगटदिनोत्सव के उपलक्ष्य पर सोमवार 5 फरवरी से बुधवार 7 फरवरी तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री संत गजानन महाराज मंदिर, निर्मल नगरी, उमरेड रोड में किया गया है। कार्यक्रम का आरंभ सोमवार 5 फरवरी को सुबह 9 बजे घटस्थापना, सुबह 11 बजे आरती, दो. 2 से भजन कीर्तन, शाम 7 से भक्ति संगीत स्वर धारा के साथ होगा।

मंगलवार 6 फरवरी को भजन कार्यक्रम दो. 12 से, श्री गजानन महाराज की पालखी दोपहर 4 बजे धूमधाम से निकाली जाएगी। पालखी निर्मल नगरी से होते हुए शितलामाता मंदिर, सक्करदरा चैक, गजानन मंदिर, तिरंगा चैक, गुरुदेव नगर चैक, ईश्वर नगर चैक से वापस निर्मल नगरी पहुंचेगी। बुधवार 7 फरवरी को ‘श्री’ के ग्रंथ का सामूहिक पारायण सुबह 6 बजे से, अभिषेक सुबह 8 बजे से, महाआरती सुबह 11 बजे, गोपालकाला का कीर्तन दो. 3 से सुनील येरखेड़े महाराज द्वारा किया जाएगा। इसी दिन शाम को भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

श्री गजानन महाराज के भक्तों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील श्री संत गजानन महाराज मंदिर समिति द्वारा की गई है।

Advertisement
Wenesday Rate
Friday 27 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,800/-
Gold 22 KT 71,400/-
Silver / Kg 89,100/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement