Advertisement
अमरावती। बारहवीं बोर्ड परीक्षा नतीजों में शहर के बियानी कालेज की श्रेया जयदीप मांडवगडे (साइंस) ने 97.38 फीसदी अंक अर्जित कर पूरे संभाग में नंबर वन रही. अपने शानदार रिजल्ट की परंपरा कायम रखते हुये बियाणी के 32 परीक्षार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर सफल हुये है.
डाक्टर बनने की चाह
श्रेया मांडवगडे ने नवभारत को बताया कि ट्यूशन क्लासेस व कालेज की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत किया. डेली 5 घंटे अध्ययन करती थी. डाक्टर बनने की चाह है. ताकि समाज के लिये कुछ हट कर कर सकू. पिता अकोला मनपा में नगररचनाकार है. जबकि माता अनुजा गृहिणी है. दसवीं में भी श्रेया ने 98.90 फीसदी अंक लेकर टाप किया था.