नागपुर: श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ आज शनिवार को सुबह 9 बजे अग्र ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से किया गया। ध्वजारोहण मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला गौरीशंकर अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के बाद अग्रसेन चैक स्थित महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के समस्त अग्रबंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ध्वजारोहण के साथ ही मंडल की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज हुआ। जिसमें भव्य महाराजा श्री अग्रसेन रैली श्री राधाकृष्ण मंदिर से श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग के लिये निकाली गई। रैली का उद्घाटन केसरिया ध्वज दिखाकर गोविंद पोद्दार, विनय गोयनका, शिवकुमार व मंजू अग्रवाल ने किया। रैली में लगभग 1100 वाहन शामिल हुए। सबसे आगे उद्घोषणा वाहन श्री अग्रसेन महाराज के जयघोष के साथ चल रहा था। पश्चात सभी वाहन कतारबद्ध रूप से आगे बढ़ रहे थे । रैली श्री राधाकृष्ण मंदिर से आरंभ होकर धर्मक्षेत्र होते हुए भंडारा रोड, हरिहर मंदिर, अनाज बाजार, शहीद चैक, सराफा बाजार, नंगा पुतला चैक होते हुए अग्रसेन भवन गांधीबाग पहुंची। मार्ग पर धर्म क्षेत्र में धर्मपाल अग्रवाल ने स्वागत किया। रैली में शामिल सभी पुरुष अग्रबंधु सफेद परिधान व महिलाएं केसरियां वस्त्र धारण किए हुए थीं। रैली का मुख्य आकर्षण श्री अग्रसेन जी महाराज, माता माधवी व उनके गोत्र के 18 पुत्रांे की झांकी थी।
इस बीच सुबह 10 बजे श्री अग्रसेन महिला मंडल‘ सुरभि’ की ओर से निराधार 11 महिलाओं को स्वयंरोजगार के लिये सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जिसकी संयोजिका कमला गोयल, रीना गर्ग, संगीता अग्रवाल, यमुना अग्रवाल थीं। सिलाई मशीन वितरण समारोह में मुख्य रूप से चेतना टांक, डा. प्रेमलता तिवारी, कैलाश जोगानी, विनय गोयनका, कान्होरियाजी उपस्थित थे। पश्चात गांधीबाग के भवन में ही फ्री एक्यूप्रेशर, सुजोक, पेंसिल व मुद्रा थेरेपी कैंप आयोजित किया गया। जिसकी संयोजक ममता चांदगोठिया व सहयोगी मोहन खेतान थे। मंडल की ओर से बच्चों के लिये बेस्ट ड्रामेबाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक प्रीति लिलडिया, अंकिता रूहिया, निकिता अग्रवाल थीं।
स्वागत मंत्री नम्रता मुकेश लिलाड़िया ने बताया कि रविवार 7 अक्तूबर को सुबह 8 बजे बिशाप काॅटन मैदान में श्री अग्रसेन जयंती समिति, श्री अग्रसेन छात्रावास, भारतीय एकता क्लब व अग्रवाल प्रीमियर लीग के बीच क्रिकेट मैच, दो.12 बजे श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में कपल गेम्स, दो. 2 बजे कैरम प्रतियोगिता, दो. 3 बजे फ्री डेंटल चेकअप कैम्प, दो. 4 बजे वालीबाॅल प्रतियोगिता, शाम 7 बजे बच्चों व बड़ों के लिये बुगी- वुगी प्रतियोगिता। बुगी- वुगी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति विजय कुमार तेलवाले के सुपुत्र सी.ए अजय अग्रवाल, अमर अग्रवाल परिवार सहित उपस्थित रहेंगे। इसी दिन श्री अग्रसेन भवन गांधीबाग में सुबह 11 बजे ड्राय फू्रट से गणेशजी सजाओ, दोप. 12 बजे ताजे फूलों रंगोली बनाओ, दोप. 1 बजे चाकलेट बुके बनाओ प्रतियोगिता, दोप. 2 बजे फैंसी ड्रेस- बच्चों की वेशभूषा,दोप. 3 बजे यू ट्यूब वाद विवाद स्पर्धा आयोजित की गई है।
कार्यक्रम की सफलतार्थ श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की अध्यक्ष उर्मिला देवी अग्रवाल, मंत्री प्रकाश मेहाडिया, कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष एड. जगदीश अग्रवाल, सदंीप अग्रवाल, सहमंत्री रामानंद अग्रवाल, उपमंत्री अभय अग्रवाल, शरद जाजोदिया, कैलाश जोगानी, कार्यकारिणी सदस्य संजय पचेरीवाला, प्रदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन भालोटिया, गुलाबचंद पचेरीवाला, सुनील अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, कैलाश केडिया, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनील अग्रवाल, कैलाश लिलडिया, गोपाल पचेरीवाला, जानकी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनीष मेहाडिया, गिरधारी अग्रवाल, आनंद मेहाडिया, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमा खेमका, सीमा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मधु पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरूण झुनझुनवाला, आशीष खेमका, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विवेक खेमका, अशोक अग्रवाल, सीए संदीप अग्रवाल, संजय गौरीशंकर, अरूण अग्रवाल, इंद्रकुमार केजरीवाल, रामदेव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संदीप खेमका, विशाल अग्रवाल, गिरीश लिलडिया, सुनील अग्रवाल, श्याम मोदी, विजय लोहिया, मोहित अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, दिनेश लिलडिया, स्वागत समिति के एड. बी जे अग्रवाल, हरगोविंद मुरारका, रविंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, किशोर चैधरी, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, हनुमानदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, अश्विन मेहाडिया, शंभू टेकड़ीवाल, नीरज अग्रवाल, गोपीकृष्ण टिबड़ा, संजय अग्रवाल, मुरली महिपाल, जगदीश अग्रवाल, राजीव चैधरी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रल्हाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अशोक गोयल, धरमपाल अग्रवाल, बी.के अग्रवाल, राजेश मोदी, जगमोहन अग्रवाल, पवन जालान, रामप्रसाद अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, राजा अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विजय जैन, कन्हैया मेहाडिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सतीश जिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेश जिंदल, राजेश जैन, डा. यश अग्रवाल, एड. अमित अग्रवाल, कमल अग्रवाल, कैलाश जैन, कन्हैयालाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, महेश पोद्दार, प्रदीप केडिया, वरूण मेहाडिया, संजय गोयल वाड़ीवाले, संदीप छटप्रिया, उर्मिला आर सी अग्रवाल, अशोक कान्होरिया, संदीप गोयल, सुशील गोयनका, प्रकाश गोयल, राजेश गोयल, बीके अग्रवाल, पवन पोद्दार, मुरली अग्रवाल अथक प्रयास कर रहे हैं।