नागपूर: आधुनिक महाराष्ट्र के शिल्पकार, पहले मुख्यमंत्री श्री. यशवंतराव चव्हाण इनकी १०७वी जयंती आज गुरुवार, दिनांक १२ मार्च को स्टेशन रोड, सदर स्थित नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय में मनाई गई.
नामप्रविप्रा के महानगर आयुक्त तथा नासुप्र सभापती श्रीमती शीतल तेली-उगले इन्होने श्री. यशवंतराव चव्हाण इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस कार्यक्रम में नासुप्र के मुख्य अभियंता श्री. सुनील गुज्जेलवार, नासुप्र के महाव्यवस्थापक व नामप्रविप्रा में नगर रचना विभाग के उप-संचालक श्री. लांडे, नासुप्र के अधिक्षक अभियंता श्री. पी.पी. धनकर, कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता(प्रकल्प) श्री. प्रशांत भांडारकर, कार्यकारी अभियंता श्री. राजेश मेघराजानी, आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत साथ ही नासुप्र और नामप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.