जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
नागपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ सर्वेक्षण-5 का निषेध कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम निवेदन नागपुर की जिलाधिकारी आर विमला को दिया गया. श्री दिगंबर जैन महासमिति, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल), महावीर यूथ क्लब, पुलक जन चेतना मंच ने निवेदन सौंपा.
श्री दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अभयकुमार पनवेलकर, महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते, प्रदेश महामंत्री दिलीप सावलकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर आग्रेकर, पुलक जन चेतना मंच के शरद मचाले, रमेश उदेपुरकर, अरविंद हनवंते, विनय जुननकर, दिगंबर जैन युवक मंडल के प्रशांत भुसारी, प्रमोद भागवतकर, मनोज गिल्लरकर, संतोष सावलकर, शशिकांत बानाईत आदि उपस्थित थे. निवेदन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जायेगा यह जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया.