नागपुर: श्री लोहाणा सेवा मंडल के हिवरी नगर स्थित श्री छोटालाल माधवजी सूचक भवन में श्री दरियालाल देव जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक वातावरण में मनाया गया।
सर्वप्रथम श्री दरियालाल देव की पूजा अर्चना पंडित पदम महाराज जोशी द्वारा विधिपूर्वक कराई गई। पूजा -अर्चना के यजमान राजेश भाई प्रविणचंद्र पोंदा परिवार थे। पश्चात् ज्ञाति गंगा की वैदिक मंत्रोचार के साथ आरती की गई। इसके यजमान उषाबेन किशनलाल कारिया परिवार थे। पूजा आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत श्री जलाराम एम मंडल एवं श्री वीरबाई महिला मंडल की बहनों
ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की व श्री लोहाणा सेवा मंडल एवं साईनाथ ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप व डॉक्टर रश्मि अनिलभाई लाखाणी के सौजन्य से स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन भी किया गया था।
आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भूतपूर्व प्रमुखों के मार्गदर्शन में श्री लोहाणा सेवा मंडल के सभी पदाधिकारियों, कारोबारी सदस्यों , सहयोगी सदस्यों, महिला समिति के सदस्यों और उनके सहयोगी सदस्यों ने अथक प्रयास किया ।