नागपुर: शारदीय नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष में श्री लोहाणा सेवा मंडल की ओर से हिवरी नगर स्थित श्री छोटालाल माधवजी सूचक भवन में जगद्जननी जगदम्बा माताजी की घट स्थापना का आयोजन किया गया। घट पूजन पंडित पदम महाराज जोशी ने करवाई।
घट स्थापना पूजा के यजमान जतिनभाई चंद्रकांतभाई सूचक व शैलेशभाई जीतेंद्रभाई सोनछात्रा परिवार थे। इससे पूर्व सुबह हिवरी नगर स्थित जगदम्बा मंदिर से माताजी के श्री विग्रह की शोभायात्रा मंडल के अध्यक्ष व महिला मंडल की संयोजिका के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमे मंडल के पूर्व प्रमुखों, सभी पदाधिकारी, कारोबारी सदस्य,महिला समिति की सभी सदस्य उपस्थित थे । शोभायात्रा में उपस्थित सभी महिलाओं व पुरुषों ने गरबा नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
ढोल नगाड़ों में थिरकते माता के भक्तों ने फूलों की वर्षा की ।लोहाणा ज्ञातिजन भारी संख्या में उपस्थित थे। श्री लोहाणा महापरिषद के विदर्भ जोन के अध्यक्ष, लोहाणा महापरिषद नागपुर रीजन के अध्यक्ष , श्री जलाराम सत्संग मंडल के सभापति एवं सभी संस्थाओं के कार्यकारिणी सदस्य ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संबंधित जानकारी मंडल के सचिव ने दी।