22 दिसंबर से पं. विजयशंकर मेहता कराएंगे रसपान
नागपुर: झंवर व सोमाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शनिवार 22 दिसंबर से शुक्रवार 28 दिसंबर तक श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरी नगर में किया गया है. आज के बदलते मापदंड के बीच आध्यात्मिक अनुराग द्वारा जीवनशैली को सकारात्मक रूप से किस तरह जिया जा सकता है.
इस विषय को श्री राम कथा के माध्यम से उज्जैन निवासी प्रसिद्ध पंडित विजयशंकर मेहता श्रद्धालुओं को समझाएंगे. 22 दिसंबर को बाल कांड, 23 दिसंबर को अयोध्याकांड, 24 दिसंबर को अरण्यकांड, 25 दिसंबर को किष्किंधाकांड, 26 दिसंबर को सुंदरकांड, 27 दिसंबर को लंकाकांड, 28 दिसंबर को उत्तराकांड का सरस वर्णन पंडित मेहताजी द्वारा होगा. श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कार्यक्रम के सफलतार्थ हरिकिसन किसनगोपाल झंवर, डा. अरुण सोमाणी, अशोक सोमाणी, रमेश सोमाणी, डा. कैलाश सोमाणी, डा. अर्चना सोमाणी, राजेश बजाज, सरला सोमाणी, सुनील बजाज, आदित्य बजाज, नंदकिशोर झंवर, महेश मोदानी, राजेश झंवर, सतीश काबरा, रामावतार तोतला, विनीत झंवर, श्रीकुमार सारडा, डा. अभिषेक सोमाणी, मनीष सोमाणी सहित अन्य प्रयासरत हैं। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील सोमाणी व झंवर परिवार ने की है.